यूपी के अमेठी में 2 मासूम बच्चों समेत परिवार के चार लोगों की हत्या के मामले में यूपी एसटीएफ ने मुख्य आरोपी चंदन वर्मा को अरेस्ट कर लिया है. इसके लिए यूपी एसटीएफ ने पूरी जान झोंक दी थी. जिले के सभी रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों पर STF के जवान तैनात थे. चार जिलों की पुलिस के तालमेल से लखनऊ -आगरा एक्सप्रेस वे पर आरोपी चंदन वर्मा को पकड़ लिया गया है. संभावना है कि देर शाम तक एसटीएफ की टीम उसे लेकर अमेठी पहुंच जाएगी, जहां पर वह आगे की जांच के लिए उसे लोकल पुलिस को सौंप देगी. सूत्रों के मुताबिक आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उसका दावा है कि मृतक प्रेमिका से बिगड़े संबंधों की वजह से उसने इस वारदात को अंजाम दिया.