आगरा। भाजपा नेता गोविन्द चाहर के नेतृत्व में दर्जनों भाजपाइयों ने सदर थाने पर प्रदर्शन किया. सलमान खुर्शीद के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की.
पूर्व केंद्रीय मंत्री कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा है कि पहले जनता श्रीलंका में पीएम आवास में घुसी और प्रधानमंत्री को भागना पड़ा, फिर बांग्लादेश में जनता पीएम आवास में घुसी और प्रधानमंत्री को भागना पड़ा अब भारत का नंबर है जनता पीएम आवास में घुस जाएगी और कब्ज़ा कर लेगी.
गोविन्द चाहर ने कहा कि इस तरह के बयान से आतंकवादियों और इस्लामिक कट्टरपंथीयों को बढ़ावा दिया जा रहा है.. और इनके बयानों से आराजकता का माहौल पैदा हो गया है.जो देश विरोधी ताकतें हैँ कहीं न कहीं उन्हें बढ़ावा दिया जा रहा है. इस ब्यान से साफ हो गया है कि सलमान खुर्शीद भारत की भाषा नहीं बोल रहे वे अफगानिस्तान की भाषा बोल रहे हैँ क्योंकि वे अपने वंश को अफगानिस्तान के अफरीदी और खेशगी जनजातियों से जोड़ते हैँ इस तरह के बयान ने बांग्लादेश हिंसा का समर्थन किया है. जिसमें हिन्दुओं के मंदिरों को तोड़ा जा रहा है. उनके घर और प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया जा रहा है. बहन बेटियों की आबरू को लुटा जा रहा है.
भारत में प्रतिबंधित संगठन “स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ़ इंडिया”के बचाव पक्ष के वकील के रूप में पेश हो चुके हैँ. इससे साफ पता चलता है कि इनकी मानसिकता शुरू से ही भारत विरोधी है. ये लोग भारत की खाते हैँ और इस्लामिक देशों की बजाते हैँ. ऐसे लोगों को भारत में रहने का हक नहीं.
भाजपा नेता गोविन्द चाहर ने कहा कि इनके खिलाफ देश द्रोह और जनता को भड़काने की धाराओं में मुकद्दमा पंजीकृत करके कठोर कार्यवाही की जाये. इस मौके पर विजय गौर,डीपी राठौर, बेनी सिंह कर्ण, सुनील बघेल, नरेश कन्नौजिया, मनोज, लालू,रोहित आदि लोग थे..