IND vs BAN 1st T20I: भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 मैच से पहले ग्वालियर के न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में तगड़ा एक्शन देखने को मिला है. अधिकारियों के अनुसार जिला मजिस्ट्रेट ने अपने आदेश में विरोध प्रदर्शन और विशेष रूप से सोशल मीडिया पर भड़काऊ सामग्री के प्रसार पर बैन लगा दिया है. यह आदेश 7 अक्टूबर तक लागू रहेंगे. हिंदू महासभा ने मैच के दिन (6 अक्टूबर) ग्वालियर बंद का आह्वान किया है. इसके अलावा अन्य संगठनों ने भी विरोध प्रदर्शन की धमकी दी है जिसके मद्देनजर यह फैसला किया गया.