Ayatollah Khamenei Tehran’s Mosalla Speech: ‘इजरायल लंबे समय तक नहीं टिकेगा…’ ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने पांच साल बाद दिए सार्वजनिक तकरीर में कमोबेश अपना पुराना राग ही दोहराया. उन्होंने तेहरान के मोसाला स्थित ग्रांड मस्जिद में जुमे की नमाज की अगुवाई करने के बाद अपने भाषण में इजरायल के खिलाफ फिलिस्तीनी और लेबनानी संघर्षों का समर्थन करते हुए कहा कि इजरायल लंबे समय तक नहीं टिकेगा.