PSU Stocks Return: पीएसयू शेयर का छप्‍परफाड़ र‍िटर्न, दो साल में इन स्‍टॉक ने 1 लाख के बना द‍िये 10 लाख

Multibagger PSU Stocks: न‍िवेश आप कहीं पर भी करें लेक‍िन आपकी हमेशा चाहत यही रहती है क‍ि र‍िटर्न अच्‍छा म‍िले. ऐसा ही दमदार र‍िर्टन द‍िया है कुछ सरकारी कंपन‍ियों के शेयरों ने. इन्‍हें पीएसयू शेयर (PSU) कहते हैं. BSE PSU इंडेक्स काफी तेजी से ऊपर गया है. सिर्फ एक साल में ही यह इंडेक्स करीब 100% बढ़ गया है. इसकी वजह कुछ PSU कंपनियों के शेयरों की कीमत में तेजी से आया इजाफा है. एक रिपोर्ट के अनुसार तीन PSU कंपनियों के शेयर ने दो साल में जबरदस्‍त मुनाफा द‍िया है. अगर आपने इन कंपन‍ियों में एक लाख रुपये का न‍िवेश क‍िया होता तो आज यह बढ़कर 10 लाख रुपये के करीब हो गया होता.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *