FD Interest Rates: शेयर में नहीं है न‍िवेश का मन तो FD में लगाइए पैसा, SBI से HDFC तक क‍ितना दे रहे ब्‍याज

Five Year FD Interest Rates: हर क‍िसी की चाहत होती है सुरक्ष‍ित न‍िवेश और ज्‍यादा से ज्‍यादा र‍िटर्न. प‍िछले कुछ समय से शेयर मार्केट में न‍िवेशकों को शानदार र‍िटर्न मिल रहा था. अब जब शेयर बाजार में जोरदार ग‍िरावट आई है तो न‍िवेशक इनवेस्‍टमेंट के ल‍िए दूसरे व‍िकल्‍पों की भी तलाश कर रहे हैं. ऐसे में आपके ल‍िए सबसे सुरक्ष‍ित व‍िकल्‍प के तौर पर बैंक एफडी भी रहती है. एफडी करते समय निवेशकों का लक्ष्य ज्‍यादा से ज्‍यादा ब्याज कमाना और स‍िक्‍योर‍िटी होती है. अलग-अलग बैंकों में, अलग-अलग टेन्‍योर के ल‍िए म‍िलने वाला ब्‍याज भी अलग-अलग होता है.

एफडी का नॉर्मल न‍ियम यह है क‍ि आपकी एफडी ज‍ितने कम टेन्‍योर के ल‍िए होती है, उतना ही कम आपको ब्‍याज भी मिलता है. दूसरी तरफ आप जितनी लंबे टेन्‍योर के ल‍िए एफडी करते हैं, ब्याज उतना ही ज्यादा मिलता है. उदाहरण के लिए यद‍ि आप भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में एफडी करते हैं तो तीन महीने की एफडी पर ब्याज 5.5 प्रतिशत का है. वहीं एक साल के टेन्‍योर पर ब्‍याज दर बढ़कर 6.8 प्रतिशत म‍िलती है. आइए जानते हैं शीर्ष बैंकों की तरफ से एफडी पर दी जाने वाली ब्‍याज दर के बारे में-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *