UPI: सात समंदर पार बज रहा UPI का डंका, इस देश के पीएम ने माना डिजिटल पेमेंट का लोहा

Andrew Holness: जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस ने यूपीआई की जमकर तारीफ करते हुए कहा क‍ि उनका देश भारत की सफलता को दोहराना चाहता है. इसके ल‍िए उन्‍होंने डिजिटल इंडिया फाउंडेशन (DIF) के अधिकारियों के साथ मीट‍िंग की.

UPI Success: ड‍िजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के ल‍िए भारत सरकार की तरफ से शुरू क‍िये गए यूपीआई प‍िछले कुछ साल में तेजी से यूजर्स के बीच प्रचल‍ित हुआ है. सात समंदर पार भी यूपीआई का डंका बज रहा है. देश के अलावा सात अन्‍य देशों में यूपीआई जमकर यूज हो रहा है. गुरुवार को इसका एक और उदाहरण देखने को म‍िला, जब जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस ने कहा कि वह डिजिटल पेमेंट सेक्‍टर में भारत की तकनीकी प्रगत‍ि का फायदा उठाकर डिजिटल पेमेंट में साउथ एशियाई देश की सफलता को दोहराना चाहते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *