2 अगस्त 2025
कौशांबी तहसील सिराथू के अंतर्गत कड़ा ब्लॉक के ग्राम त्रिलोकपुर में एनएचएआई द्वारा निर्मित कानपुर–प्रयागराज हाईवे (जी.टी. रोड सर्विस लेन) पर लंबे समय से जलभराव की समस्या बनी हुई है। सड़क पर गंदे पानी का भराव न केवल आवागमन में बाधा बन रहा है, बल्कि स्कूली बच्चों, राहगीरों और दोपहिया वाहन चालकों के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न कर रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस समस्या को लेकर कई बार संबंधित विभागों व अधिकारियों को शिकायतें दी जा चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। जल निकासी व्यवस्था के अभाव और नालियों की नियमित सफाई न होने के कारण पानी लगातार जमा हो रहा है, जिससे सड़कों पर कीचड़, फिसलन और बीमारियों के फैलने की भी आशंका बढ़ गई है।स्थानीय लोग डेंगू, मलेरिया जैसी जलजनित बीमारियों के प्रसार को लेकर चिंतित हैं, और उनका कहना है कि यदि समय रहते समाधान नहीं हुआ, तो स्थिति और गंभीर हो सकती है। ग्रामीणों ने आज तहसील परिसर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर एसडीएम सिराथू को लिखित ज्ञापन सौंपा, जिसमें जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान की मांग की गई है। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि स्कूली बच्चों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे उनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य दोनों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। ग्रामीणों ने एनएचएआई और स्थानीय प्रशासन से अनुरोध किया है कि वे इस जनसमस्या को प्राथमिकता के आधार पर संज्ञान में लें और शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करें।