इजरायल-ईरान के बीच तनाव चरम पर है. इजरायली PM नेतन्याहू ने कहा, ‘ईरान को अंजाम भुगतना होगा’. दुनिया जानती है कि इजरायल अपने कमिटमेंट का कितना पक्का है. ‘टाइगर अभी जिंदा है’ के हीरो की तरह इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद के एजेंट पल भर में चुटकियां बजाकर दुश्मन का काम तमाम कर सकते हैं. यही वजह है कि दूध का जला ईरान अब छांछ भी फूंक फूंक कर पी रहा है.
Israel Ian : ‘मोहरे’ जिनके दम पर मिडिल ईस्ट की तीसरी बड़ी ताकत बने खामनेई, क्या करेगा इजरायल
