प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना मिशन के (regional co media in charge) बनाए गए ज़ैबुल अहमद खान

 

*रायबरेली* प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना मिशन में रिजिनल को मीडिया इंचार्ज (प्रदेश मीडिया सह प्रभारी) के पद पर ज़ैबुल अहमद खान को नियुक्त किया गया है जिससे लोगों में बड़ी खुशी की लहर है बधाइयां देने के लिए लोग ज़ैबुल अहमद खान के पास आने का सिलसिला चालू है जिसमें रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इणिडया(अठावले) अल्पसंख्यक सभा के रायबरेली जिला अध्यक्ष श्री आमिर खान जी ने पहुंचकर बाधाएं दी और भविष्य में आगे बढ़ाने की कामना की इलाहाबाद से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व महानगर उपाध्यक्ष श्री सैय्यद नायबुल हुदा नक़वी जी ने भी पहुंचकर माला पहनकर बधाई दी व बीजेपी सदस्य सक्रिय सदस्य दिलशाद खान, सरताज खान, अनिल कुमार, सुघर भट्ट , इत्यादि लोग आए थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *